उत्तराखंड में अब चमोली के थराली में लैंडस्लाइड का ये वीडियो आया सामने पहाड़ का हिस्सा टूटकर नदी में समाया…..

चमोली: चमोली जनपद के थराली में लैंडस्लाइड की एक तस्वीर सामने आ रही है इसमें पहाड़ी का एक हिस्सा टूट कर प्राणमती नदी में समा गया। थराली प्राणमती मोटर मार्ग पर प्राणमती गाँव के समीप लैंडस्लाइड होने से मार्ग बंद हो गया।

वही पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर प्राणमती नदी में समा गया जिसमें बड़े-बड़े चीड़ के पेड़ भी प्राणमती नदी में समा गये यह तस्वीर , लगाता पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है ऐसे में इन सड़क मार्गों पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है।