उत्तराखंड में अब केदारकांठा में हुई अतिवृष्टि, दो दर्जन गांवों का कटा संपर्क….

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होते ही बादल फटने की घटनाएं सामने आने लगी है।ताजा घटनाक्रम उत्तरकाशी ब्लाक स्थित केदारकांठा जहां बादल फटने जैसी घटना यानि अतिवृष्टि से फफराला खड्डे में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे क्षेत्र के 22 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है।

घटना देर रात भारी बारिश के बाद हुई जिससे मोरी ब्लॉक के 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नाले का उफान अधिक होने से इससे पार पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

हालांकि पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर रोड को खोलने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है।