उत्तराखंड में अब शिक्षा मंत्री की बड़ी पहल, फेल होने वाले बच्चो को मिलेगा दूसरा मौका…..

देहरादून: प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की बड़ी घोषणा अब बच्चों को फेल नहीं होने दिया जाएगा उनके अनुसार अगले साल से अंक सुधार परीक्षा शुरू करने जा रहें हैँ मंत्री के अनुसार अगर बच्चा 2 विषयो में फेल होगा तो भी उसे एक मौका दिया जाएगा।

वही शिक्षा मंत्री ने साफ कहा की किसी भी शिक्षक को अब BLO बनकर काम नहीं करने दिया जाएगा अब उन्हें केवल शिक्षण का काम ही करना होगा मंत्री ने साफ कहा कि BLO का काम आगनबाड़ी करेंगी शिक्षा मंत्री के अनुसार ये बड़ी पहल सरकार ने की है।

वही रायपुर क्षेत्र में 30 करोड़ कि लागत से SCERT के भवन का भी तोहफा शिक्षा विभाग को दिया गया हैँ।