उत्तराखंड में अब पहाड़ों में संभलकर आएं, यहाँ पहाड़ी से पत्थरों की हो रही बरसात……

चमोली: जोशीमठ में पातालगंगा के पास पहाड़ी से पत्थरों की बरसात का ये वीडियो दिल दहला देने वाला वीडियो है बरसात के समय लगाता पहाड़ों से ऐसे चट्टान खिसकने का सिलसिला आए दिन देखने को मिलता रहा है , वही चमोली जनपद में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।