उत्तराखंड में अब UPCL को झटका आम जनता को राहत, जानिए क्या हैं मामला…..

देहरादून: उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी की यूपीसीएल की याचिका नियामक आयोग ने की खारिज।

यूपीसीएल ने भारी डिमांड के बीच बाजार से महंगी बिजली खरीद के चलते दोबारा दरों में बढ़ोतरी की यह याचिका की थी दायर।

यूपीसीएल ने मई माह में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करते हुए कहा था कि बिजली की भारी मांग और कम उपलब्धता की वजह से महंगे दामों पर बिजली खरीदनी पड़ ही है।

यूपीसीएल ने अप्रैल से सितंबर की अवधि में निगम को करीब 922 करोड़ रुपये खर्च करने की बताई थी जरूरत।

निगम ने यह वसूली एडिशनल एनर्जी चार्ज के तौर पर लेने को आयोग से की थी मांग।

आयोग ने इस याचिका यूपीसीएल की याचिका की खारिज।