उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस में युवकों का तांडव, DJ की धुन पर पत्थरबाजी……

हरिद्वार: देर शाम युवाओं का एक समूह भारी भरकम डीजे लेकर विजय जुलूस निकल रहा था। शहर चौकी के सामने से यह लोग विधायक आवास की ओर गए। जहां से यह लोग मानक चौक मोहल्ले में पहुंचे। युवकों ने पत्थरबाजी की है।

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खुशी में निकाले विजय जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने रविवार रात कई बंद प्रतिष्ठानों और घरों में पत्थरबाजी की। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खुशी में निकाले विजय जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने रविवार रात कई बंद प्रतिष्ठानों और घरों में पत्थरबाजी की। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है। रविवार की देर शाम युवाओं का एक समूह भारी भरकम डीजे लेकर विजय जुलूस निकल रहा था। शहर चौकी के सामने से यह लोग विधायक आवास की ओर गए। जहां से यह लोग मानक चौक मोहल्ले में पहुंचे।

रात के समय सभी प्रतिष्ठान और घरों के दरवाजे बंद थे। आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने कई बंद पड़े प्रतिष्ठानों और उनके दरवाजों पर पत्थरबाजी की। इससे मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मामले में नगर के मोहल्ला मानक चौक निवासी एक महिला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के संबंध में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोगों और महिलाओं ने पुलिस को पूरी घटना बता कार्रवाई की मांग की। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर और क्षेत्र की शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

मैं चार बार से यहां से विधायक हूं। आज तक जुलूस-रैलियों में कभी विवाद नहीं हुआ है। इस क्षेत्र के हर वर्ग धर्म के लोग सदभाव और भाईचारे के साथ रहते हैं। जो लोग मेरे घर पर आए थे, उन्हें भी मैने ही संभाला और डीजे आदि अपने घेर में सुरक्षित रखवाया। दशकों से हमारा परिवार मंगलौर में रह रहा है। हमारे परिवार की सर्वोच्च प्राथमिकता सौहार्द रही और आगे भी सदा रहेगी। -काजी निजामुद्दीन, नवनिर्वाचित विधायक मंगलौर