उत्तराखंड में अब इन्होने दिया श्री बद्रीनाथ धाम को 1 करोड़ का दान, भगवान की पूजा चंदन केशर के लिए उपयोग में आएगी धनराशि…..
देहरादून: स्वामी नारायण आश्रम द्वारा भगवान बदरीनाथ जी को भेंट किया एक करोड़ से अधिक धनराशि का चैक
• भगवान की पूजा चंदन केशर हेतु भेंट की है दानीदाताओं के सहयोग से धन राशि
• श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह ने आभार जताया।
• श्री अष्टाक्षरी स्वामी नारायण आश्रम के त्रिदंडी चिन्ना स्वामी नारायण रामानुज जीयर स्वामी जी के सहयोग से चैन्नई के दानीदाता आईपल्ली रामेश्वर राव दंपति ने भेंट की धन राशि।
• प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान का रहा विशेष योगदान।
श्री बदरीनाथ धाम/ गोपेश्वर:- अष्टाक्षरी स्वामीनारायण आश्रम बदरीनाथ द्वारा भगवान बदरीनाथ जी की पूजा चंदन- केशर हेतु 1 करोड़ 116 रूपये दान किये है। दान की धनराशि चैक के द्वारा मंदिर समिति को भेंट की गयी है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री स्वामीनारायण आश्रम के चिन्ना स्वामीनारायण रामानुज जीयर स्वामी जी के सहयोग से दानी दाता आईपल्ली रामेश्वर राव, एवं आईपल्ली श्रीकुमारी ने एक करोड़ एक सौ सौलह रूपये का चैक भेंट किया है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार सभी सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने जीयर स्वामी स्वामीनारायण आश्रम एवं दानीदाताओं का आभार जताया है।
दानी दाताओं को प्रोत्साहित करने में श्री बदरीनाथ धाम के प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा। इससे पहले एक दानीदाता ने गुप्त दान के बतौर भगवान बदरीविशाल की भोग मंडी हेतु ढाई लाख से अधिक के नये बर्तन दान किये है।