उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर, सिडकुल एवं कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज……

हरिद्वार: चाइनीज़ मांझे के जब्तिकरण का गहनता से चलाया गया चैकिंग अभियान। ज्वालापुर, सिडकुल एवं कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज। शहर कोतवाली क्षेत्र में दो के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में चालान। बड़ी मात्रा में अवैध चाइनीज माझा किया गया जब्त।

चैकिंग अभियान लगातार जारी…
आज दिनांक 02.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

शहर क्षेत्र में मुख्य स्थानों यथा राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हर की पैड़ी, रेल चौकी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद आदि कई सारे स्थानों में पुलिस की कई टीमों द्वारा एक साथ चलाते हुए कार्रवाई की गई।

इस दौरान अवैध चायनीज मांझा जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।