उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक दिलीप रावत का हरीश रावत पर वार, कहा हरीश रावत इस्लामिक प्रचार मे निकलें हैं, कालनेमी की भी दी संज्ञा……..

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों गंगा सम्मान यात्रा निकाल रहें हैं ऐसे मे पूर्व सीएम की इस यात्रा पर बीजेपी लगातार सवाल खडे कर रही हैं।

वही बीजेपी के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत की यात्रा पर सवाल खडे करते हुए इसे इस्लामिक प्रचार यात्रा बताया हैं उनके अनुसार सनातनी लोग यात्रा हरिद्वार से शुरु करते हैं लेकिन हरीश रावत ने ये यात्रा उलटी शुरू की हैं।

उनके अनुसार हरीश रावत हमेशा उलटी गंगा चलाते हैं उनकी यात्रा उलटी चल रही हैं और ऐसा तो इस्लाम परस्त आदमी ही कर सकता हैं उनके अनुसार एक गोल टोपी और लगा ले ये मेरा सुझाव उनको हैं।

वही हरीश रावत की उन्होंने तुलना कालनेमी से की हैं उनके अनुसार ये सनातनीयों क़ो भरमानें वाले कालनेमी हैं।