उत्तराखंड में हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स में डकैती में शामिल बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर…….

हरिद्वार: 01 सितंबर 2024 को हरिद्वार में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती डालकर 05 करोड़ रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले बदमाशों की गर्दन नापने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीते कई दिनों से दिन-रात एक कर बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को जैसे ही 01 बदमाश की शक्ल से मिलते जुलते व्यक्ति की बहादराबाद क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी मिली तो उसकी धरपकड़ तेज कर दी गई थी।

रविवार देर रात मिली इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी शुरू कर दी। बिना नंबर प्लेट में सवार 02 बदमाशों को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए ललकार लगाई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान 01 बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए जिलेभर की पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश को हरिद्वार के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ नताशा समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुठभेड़ की जानकारी लेते हुए एसएसपी ने तत्काल फरार बदमाश की तलाश में जिलेभर की पुलिस को लगा दिया और घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया।

हालांकि, वह बच नहीं पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बदमाश की पुख्ता पहचान कराई जा रही है। मौके पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल और कुछ सामान मिला है। जिनका परीक्षण फोरेंसिक टीम कर रही है। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि वह बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के डकैती में शामिल था। जल्द ही उसके फरार साथी और अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।

एसएसपी डोबाल के मुताबिक बदमाशों को सबसे पहले बीएचईएल तिराहे के पास रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच वह धनौरी रोड की तरफ निकल गए। हालांकि, कुछ दूरी पर उनकी बाइक रपट गई और वह फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस ने कांबिंग से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई।

उन्होंने उम्मीद जताई कि घटनास्थल से मिली बाइक और कुछ सामान के आधार बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। यह भी प्रारंभिक रूप से पुष्ट हो चुका है कि डकैती में शामिल बदमाशों की जो फोटो जारी की गई थी, उसमें से एनकाउंटर में ढेर बदमाश से एक तस्वीर का मिलान हुआ है। बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अतुल गर्ग ने भी मृतक बदमाश की पहचान कर उसके डकैती में शामिल होने की पुष्टि की है।