उत्तराखंड में टिहरी जनपद के घनसाली मे जखन्याली के नौताड़ गदेरे में बादल फटने से 3 लोगों की हुई मौत…….

टिहरी: टिहरी जनपद के घनसाली मे जखन्याली के नौताड़ गदेरे में बादल फटने से 3 लोगों की हुई मौत। मलबे की चपेट में एक मकान आने से एक परिवार के 3 लोंग मलबे मे दबे।

प्रशासन ने देर रात को ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
पत्ती-पत्नी के मौके से निकाला। जबकि घायल पुत्र विपिन का रेस्क्यू कर पिलखी अस्पताल मे इलाज देने के बाद एम्स अस्पताल रैफर किया लेकिन टिहरी डैम के समीप रास्ते मे दम तोड़ दिया।

मृतकों का विवरण
1. भानु प्रसाद 50 वर्ष
2. नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
3- विपिन 28 वर्ष