वरिष्ठ पत्रकार स्व० तनुज वालिया की स्मृति में उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्राकार यूनियन एवं ब्लड वॉलियन्टीयर्स हरिद्वार के संयुक्त रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान…..

हरिद्वार: स्व० तनुज वालिया की स्मृति में बृहद रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय कदम-महंत रविन्द्रपुरी जी महाराज
हरिद्वार। उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्राकार यूनियन एवं ब्लड वॉलियन्टीयर्स हरिद्वार के संयुक्त आयोजन में वरिष्ठ सदस्य स्व.तनुज वालिया की स्मृति में रविवार को प्रेस क्लब सभागार में बृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर ब्लड बैंक के रक्त कोष को बढ़ाने में अहम योगदान दिया।

खास बात यह रही कि इस शिविर में स्व. तनुज वालिया के परिचित सांई किशोर शर्मा ने जयपुर;राजस्थानद्ध से यहां पहुंचकर अपना रक्तदान किया। वहीं अपना अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वही अपने हर जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले युवा सन्नी चडढा ने भी अपना रक्तदान किया। जबकि 51 बार रक्तदान कर चुके विजय बसंल ने 52वीं रक्तदान देने का पफैसला किया, जिसे ब्लड बैंक की टीम ने अस्वीकृत कर दिया।

इस दौरान करीब 92 से अध्कि यूनिट ब्लड एकत्रा हुये जबकि लगभग 35 लोगों विभिन्न कारणांे की वजह अपना रक्त दान नहीं कर सके। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्राकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व.तनुज वालिया का आकस्मिक निध्न विगत मार्च में हो गया था। उनकी स्मृति में उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्राकार यूनियन हरिद्वार एवं ब्लड वॉलियन्टीयर्स द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधयक श्री संजय गुप्ता, अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष एवं मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज,मुख्य चिकित्सा अध्किारी डॉ.मनीष दत्त, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवाल उपर्फ गुडडू, समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग, स्व. तनुज वालिया के पिता श्री जयप्रकाश वालिया व भाई मनुज वालिया और बेटे रूद्र वालिया के अलावा यूनियन अध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्राी अमित कुमार गुप्ता, ब्लड वॉलिंटियर्स संस्था प्रमुख अनिल अरोड़ा सहित यूनियन के कई सदस्यों द्वारा स्व.तनुज वालिया के चित्रा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया।

इस मौके पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय कदम है,इससे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होने कहा कि वैसे तो हर दान का अपना महत्व है,लेकिन रक्तदान का महत्व सबसे अध्कि है,क्योकि इसे महादान कहा जाता है। उन्होने आशा व्यक्त की कि आगे भी इस तरह से आयोजन यूनियन की ओर से जारी रहेगें। पूर्व विधयक संजय गुप्ता जी ने कहा कि जिस तरह से स्व.तनुज वालिया जी ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया,उसी तरह से उनकी स्मृति में इस तरह का आयोजन निश्चित ही समाज को आगे बढ़ाने एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं को प्रेरित करने का कार्य करेगा।

मुख्य चिकित्सा अध्किारी डॉ. मनीष दत्त ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के आयोजन से न केवल सकारात्मक संदेश का प्रवाह बढ़ता है,बल्कि आज के भागमभाग भरे दौर में रक्त की अत्यध्कि आवश्यकता की पूति में भी सहयोग मिलता है। नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन सही मायनों में कर्मठ,सच्चे एवं निडर पत्राकार के रूप में विख्यात रहे स्व.तनुज वालिया के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता और संयोजक कुलदीप अग्रवाल ने ब्लड वॉलियन्टीयर्स हरिद्वार के अनिल अरोड़ा को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, महासचिव मनोज सिंह रावत, वरिष्ठ सदस्य डॉ.शिवशंकर जायसवाल, प्रो.पीएस चौहान, सुनीलदत्त पाण्डेय ,आदेश त्यागी ,पूर्व अध्यक्ष डॉ.रजनीकांत शुक्ल ,अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल,राजेश शर्मा, श्रवण झा, डॉ.हिमांशु द्विवेदी ,कुलभूषण शर्मा, सूर्यकात बेलवाल, मेहताब आलम, उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्राकार यूनियन के महासचिव अमित कुमार गुप्ता।

संयोजक राज कुमार, कुलदीप अग्रवाल ,रोहित सिखौला ,नरेश दीवान शैली, मनोज खन्ना, एडवोकेट वासु गर्ग, एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व महासचिव अमित कुमार शर्मा,महावीर सिंह नेगी,तनवीर अली, सचिन सैनी, किरन कांत शर्मा,  के अलावा डॉ.प्रदीप जोशी,जगदीश शर्मा देशप्रेमी,महेश पारिक,केपी चौहान,कांशीराम सैनी सहित बड़ी संख्या में पत्राकारों के अलावा ब्लड बैंक की टीम के प्रमुख डॉ. रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, राखी जितवान,मनोज चमोली, नवीन बिन्जौला, के.ए.जोशी, रैना नैययर, मिथिलेश,अकलीम अंसारी, नेहा, दिनेश लखेड़ा,अशोक कालरा, सतीश ठाकुर के अलावा कई अन्य पत्राकार, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।