उत्तराखंड के हल्द्वानी काठगोदाम में भारी बारिश से मकान बहा…..
हल्द्वानी: हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात अब जान माल का खतरा बनने लगी है। हल्द्वानी काठगोदाम गौला बैराज के पास भारी बारिश से ऊफान में गौला नदी के बहाव में एक मकान बह गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सुरक्षा दिवाल ना बनाए जाने का आरोप लगाया है।
दरअसल भारी बारिश की वजह से गौला नदी में वर्तमान समय में 75000 क्यूसेक चल रहा है। जो कि खतरे के निशान से ऊपर है नदी के तटवर्ती इलाकों में भी जबरदस्त भू कटाव हो रहा है।
मकान बहाने की सूचना के बाद जिला प्रशासन मौके की ओर रवाना हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी इसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी लेकिन प्रशासन ने कोई शुद्ध नहीं नतीजा यह हुआ कि आज गरीब का मकान बह गया।