उत्तराखंड में यहाँ मॉर्निग वॉक करने वाली आम जनता से अपील कर रही पुलिस , मोबाइल झप्पट्टामारों से बचने के लिए पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरूक……
हरिद्वार: मोबाइल झप्पट्टामारों से बचने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरूक। सुनसान व अंजान रास्तों/सड़कों पर सचेत होकर अथवा ग्रुप में जाने की दी जा रही सलाह। संदिग्ध बाइक चालकों की 112 पर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9411112973 पर तुरंत करें शिकायत।
जनपद में सीपीयू हरिद्वार/रुड़की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नहर पटरी, BHEL स्टेडियम रोड, कनखल, सोनाली पार्क, नहर पटरी कलियर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं, बुजुर्गों व आमजन को जागरूक कर सुनसान सड़कों व रास्तों पर सचेत रहकर अथवा ग्रुप के साथ मॉर्निंग वॉक किए जाने की अपील की जा रही है।
साथ ही अपने आसपास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर संदिग्ध व्यक्ति/बाइक की फोटो/वीडियो लेकर पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 9411112973 या अपने नजदीकी थानों के नंबरों पर सूचना देने हेतु जागरूक किया जा रहा है।