उत्तराखंड में यहाँ गंगा घाट पर बैठकर पी रहे थे शराब, पंडित ज़ी ने सिखाया सबक, सोंटे ही सोंटे बजा डाले…..

ऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित गंगा घाटों पर देश-विदेश से लोग शांति, पुण्‍य और मोक्ष की खोज में आते हैं, लेकिन कलयुग में ये गंगा घाट नशेड़ियों का अड्डा बन रहे है। लगातार गंगा घाटों पर युवकों के नशे करते वीडियों वायरल होते रहे है। ऐसा ही एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन नशेड़ियों को पंडित जी सबक सिखाते दिख रहे है।

सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ऋषिकेश का बताया जा रहा है जिसमें आप देख सकते है कुछ मनचले युवक गंगा घाट के किनारे बियर (शराब ) लेकर पहुंचे है, तभी वहां पर एक पंडित जी लाठी लेकर पहुंचते है और उन युवको की सुताई शुरू कर देते है। जो ऐसे युवकों के लिए बड़ा सबक है।

इस घटना के बाद अब वो लोग सावधान हो जाए जो गंगा किनारे जाकर शराब पीकर हुदंगड़ मचाते है, क्योंकि देवभूमि में ये सहन नहीं किया जायेगा, वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है। पंडित जी के इस कदम की हर कोई वाह वाही कर रहा है।