उत्तराखंड में यहाँ ये क्या इतना जोखिम लेकर भी कोई सोता है भला, वायरल हो रहा वीडियो…..

हरिद्वार: हरिद्वार के ॐ घाट के पास डैम पर बने पीलर पर अपनी नींद लेता हुआ एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति डैम के पुल की रेलिंग पार कर एक पीलर पर नींद की झपकी ले रहा था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही।

आपको बता दे कि अधिकतर भिक्षुक लोगो को ऐसा धर्मनगरी हरिद्वार में काफी बार देखा गया है जो गंगा किनारे या पुल के ऊपर सो जाते है। जिन्हें रात दिन से कोई मतलब नही होता, लेकिन ऐसा करना जान जोखिम में डालने के बराबर होता है।

वही इस मामले में एसपी सिटी स्वत्रंत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। ऐसे लोगो पर अब कड़ी नजर रहेगी। जिससे कोई ऐसा जान जोखिम में डालने वाला काम न करे।