उत्तराखंड के चमोली में यहां जमकर हुई बर्फबारी, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, ओली और जोशीमठ का वीडियो…….
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में लंबे इंतजार के बाद आखिर सुखे पहाड़ एक बार फिर से बर्फ से लगदक हो गए हैं पहाड़ी क्षेत्र में अचानक मौसम में आए परिवर्तन के बाद आज सुबह 5 से बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, ओली और जोशीमठ में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई है।
बदरीनाथ और हेमकुंड में लगभग 4 इंच तक बर्फ जम चुकी है तो वही औली में 2 इंच, जोशीमठ में 1 इंच बर्फ अभी तक जाम चुकी है। इस वर्ष अभी तक पूरा पहाड़ी क्षेत्र सुखे की मार झेल रहा था। कल देर रात्रि को मौसम में हुए बदलाव के बाद आज बर्फबारी शुरू हो गई है।