उत्तराखंड में शीतलहर को लेकर सरकार अलर्ट, बचाव कार्यों के लिए जारी किए 1.35 करोड़ रुपये…….

देहरादून: बचाव कार्यों के लिए जारी किए गए 1.35 करोड़ रुपये में शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलाने एवं कंबल वितरण किया जाएगा।

सर्दियों की शुरुआत हो गई है और ऐसे में सरकार भी शीतलहर को लेकर अलर्ट है। सीएम धामी ने प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए विभिन्न जनपदों के लिए 1.35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलाने एवं कंबल वितरण किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अस्कोट का नामकरण शहीद नायक सैनिक खुशाल सिंह अधिकारी (सेना मेडल) के नाम पर किये जाने की स्वीकृति दी है।