उत्तराखंड की राजधानी में लगेगा रोजगार मेला, इस दिन से करा सकते हैं पंजीकरण देखिए पूरी डिटेल……
देहरादून: क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान नोएडा (उत्तर प्रदेश) एवं निदेशक सेवायोजन, उत्तराखण्ड द्वारा माह मई 2023 के अन्तिम सप्ताह में जनपद देहरादून में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाना है।
उक्त बृहद रोजगार मेले का उदघाटन मा० कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार एवं मा० कैबिनेट मंत्री, कौशल विकास एवं सेवायोजन, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उक्त बृहद रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्र की लगभग 85 से अधिक नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून में 11 मई 2023 से समय प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक अपना पंजीयन कर सकते है। उक्त की सूचना विभागीय बेवसाइट www-rojgar-uk-gov-in पर भी उपलब्ध है।