उत्तराखंड में अचानक यहाँ हुई सीएम धामी के हैलीकाप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग….

पंतनगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की अचानक पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई आपको बता दें कि आज करीब 10:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी और बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद हवाई मार्ग से जा रहे हैं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में जिले के आला अधिकारी पंतनगर पहुंचे। वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर के एनेक्सी में रुके हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद है वही ख़बर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री की इमरजेंसी लेंडिंग की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला समेत कई बीजेपी नेता सीएम से मिलने पंतनगर पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री किसी से भी नहीं मिले।