उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को वापस मिलेंगे 84 करोड़, अक्टूबर के बिल में होगी वापसी……..

देहरादून: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने लिए अच्छी खबर है। ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को 84.19 करोड़ रुपये वापस करेगा। यह राशि अक्टूबर माह के बिजली बिल में कम की जाएगी। दरअसल, बिजली खरीद की लागत में कमी आने के चलते उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने ऊर्जा निगम को उपभक्ताओं को धनराशि लौटाने का आदेश किया है। लिहाजा, उपभोक्ताओं से वसूल की गई अतिरिक्त राशि को आगामी माह के बिल में समायोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेश 28 मार्च 2024 के माध्यम से वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लाग 5.03 रुपये प्रति यूनिट स्वीकृत की थी। जिसके सापेक्ष यूपीसीएल (ऊर्जा निगम) की माह अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 की अवधि में औसत विद्युत बिजली क्रय लागत 4.75 प्रति यूनिट रही। इस प्रकार अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 की अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 0.28 रुपये प्रति यूनिट (6 प्रतिशत) की कमी दर्ज की गई।

इस विद्युत क्रय लागत मद में कुल 225 करोड़ रुपये की बचत हुई। विद्युत कय लागत में इस प्रकार हुई बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट प्रदान कर वापिस किया जा रहा है।

यूपीसीएल द्वारा माह जुलाई, 2024 में रु0 39.06 करोड़ (रु0 0.30 प्रति यूनिट), माह अगस्त, 2024 में रु0 67.10 करोड़ (0.52 प्रति यूनिट), माह सितम्बर, 2024 में रु0 28.88 करोड़ (रु0 0.23 प्रति यूनिट) तथा माह अक्टूबर, 2024 में रु0 84.19 करोड़ (रु0 0.70 प्रति यूनिट) की उपभोक्ता बिलों में छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किए गए हैं।