उत्तराखंड में आंधी तूफान से राजधानी में कई जगह बिजली के पोल हुए तिरछे, कई इलाकों में देर रात से ही गायब थी लाइट…..

 

देहरादून: राजधानी में आज सुबह-सुबह आम जनता को तेज हवाओं और आंधी का सामना करना पड़ा हल्की हल्की हल्की हवाएं तो देर रात से ही चल रही थी देहरादून के कई इलाकों में देर रात से ही बिजली गुल थी।

वही आज सुबह चली आंधी से आराघर मॉडल कॉलोनी में बिजली के पोल तिरछे हो गए जिसके चलते कई इलाकों की बत्ती गुलरही। मौके पर ऊर्जा निगम की टीम पहुंची और क्रेन से पोलों को किया जा रहा ठीक।

बिजली गुल होने से पानी की भी हुई दिक्कत। आपको बता दे देहरादून के आर्य नगर DL रोड समेत कई इलाकों में रात से ही लाइट चली गई थी जो 12 घंटे बाद जाकर सुचारु हो सकी जिसके चलते आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।