उत्तराखंड में भारी बारिश से मसूरी कोतवाली को खतरा,पुश्ता गिरा कई रिक्शा व साइकिल मलबे में दबी……

मसूरी: शुक्रवार रात से हो रही भारी मूसलाधार बारिश से कोतवाली मसूरी के प्रांगण का पुश्ता गिरने से सात साइकिल रिक्शा व कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलबे में दब गई । वही पुश्ते के नीचे बनी भगवान बद्रीविशाल की कलाकृति भी बुरी तरीके से खंडित हो गई।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 1.45 बजे कोतवाली प्रांगण में पुश्ता गिरने की आवाज सुनाई दी ।कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें व सड़क के नीचे खड़े कुछ साइकिल रिक्शे मलबे में दब गए।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर उक्त स्थल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से रिक्शा चालकों को रिक्शा खड़े न करने की हिदायत दी है ।रिक्शा चालक शिवराज ने बताया जब तक वो मौके पर गए तो देखा कि कई रिक्शे मलबे में दबे हुए थे। रिक्शा चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।