उत्तराखंड में बुलडोजर कार्रवाई पर बोले सीएम धामी: जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर हो रही कार्रवाई…

देहरादून : भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान मचा है। इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। अतिक्रमण पर यहां भी बुलडोजर चल रहा है। अभी तक हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में कार्रवाई हुई है।

इस कार्रवाई को लेकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम जबरन किसी पर बुलडोजर नहीं चला रहे हैं। जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में दो जगह, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है।

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है।