उत्तराखंड में यहाँ कांवड़ियों और पुलिस के बीच हो गई झड़प……

हरिद्वार: कावडियो और पुलिस में तीखी झड़प, हाइवे पर लगाया हरिद्वार के बहादराबाद स्थित रघुनाथ मॉल के पास देर रात कांवड़ियों और पुलिस में तीखी झड़प हो गई जिसको लेकर कावडियो ने नेशनल हाइवे पर कई किलो मीटर लम्बा जाम गया दिया।

इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी कावडियो द्वारा लगाए गए है। कावडियो का कहना है पुलिस द्वारा उनपर लाठी चार्ज और उनका लेपटॉप भी टूट गया जिसको लेकर गुस्साए कावडियो ने बहादराबाद थाना क्षेत्र दिल्ली हाइवे पर लंबा जाम लगा दिया। काफी देर बाद कावडियो को समझा बुझा कर कावडियो को उनके गंतव्य की और रवाना किया गया।