उत्तराखंड के भगवानपुर में बुलडोजर दाज्यू के बुलडोजर की दहशत, विधायक ममता राकेश बोली पहले हटाओ बुलडोजर तभी शांति हो पाएगी…..

हरिद्वार : भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने की गांव से बुलडोजर हटाने की मांग, हनुमान जयंती पर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ा किया है बुलडोजरउत्तराखंड की भगवानपुर विधानसभा के डांडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती के मौके पर हुए उपद्रव की शिकायत लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने राजभवन में दस्तक दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल भगवानपुर विधायक ममता राकेश का कहना है कि शोभायात्रा में जो उपद्रव हुआ है, उसकी हम निंदा करते है और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की भी मांग करते है। लेकिन पुलिस प्रशासन गांव में बुल्डोजर लेकर पहुंचा है, उसको तत्काल गांव से हटाया जाए। जिससे एक बार फिर से सौहार्दपूर्ण माहौल गांव में पैदा हो सके।