उत्तराखंड में आज सीएम धामी के उपचुनाव की बीजेपी ने बनाई विशेष टीम, आज हुई बैठक में हुआ फैसला….
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे है। जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन जुटी हुई है। चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, ताकि बड़े मार्जिन से इस उपचुनाव को जीता जा सके। वही, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है। और उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है।
मदन कौशिक ने कहा कि चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को पालक प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही, प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, कैलाश गहतोड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।