उत्तराखंड में अब धामी कैबिनेट की बैठक 12 को , होंगे बड़े फैसले….

देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर धामी मंत्रिमण्डल कि बैठक दिनांक 12 मई, 2022 को 11:00 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी|

सूत्रों की माने तो प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर बैठक में सरकार लें सकती हैं बड़ा फैसला, इसके अलावा यनिफार्म सिविल कोड़ को लेकर बनने वाली कमेटी पर भी चर्चा हो सकती हैं।