उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2023 से पहले केदारनाथ धाम में फिर आई आफत, बर्फबारी के बाद पैदल रूट पर टूटा ग्लेशियर देखिए वीडियो…..

देहरादून: चार धाम यात्रा 2023 से पहले केदारनाथ धाम में फिर आई आफत, बर्फबारी के बाद पैदल रूट पर टूटा ग्लेशियर

चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने से पहले खराब मौसम लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से यात्रा की तैयारी में जुटी जिला प्रशासन की टीमों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान केदारनाथ पैदल रूट पर हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के पास भैरव गधेरा पर एक ग्लेशियर टूट कर पैदल मार्ग पर गिर गया। ग्लेशियर टूटने के बाद यात्रा की तैयारी में जुटी जिला प्रशासन की टीम को रोक दिया गया।

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खुल रहे हैं। यात्रा सीजन शुरू होने पर यूपी, राजस्थान सहित देश-विदेश से तीर्थ यात्री धामों के दर्शन को उत्तराखंड आते हैं।

हालांकि, राहत की बात रही कि ग्लेशियर टूटने की वजह से किसी की भी जान नहीं गई।

केदारनाथ धाम में तीसरे दिन भी जमकर बर्फबारी हुई। हालांकि यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी ने यात्रा तैयारियों को प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को भीमबली तक बर्फबारी होती रही।लोनिवि डीडीएमए का कहना है कि मौसम खुलने और बर्फबारी बंद होने के बाद जल्द ही पैदल मार्ग की बर्फ फिर से हटा दी जाएगी।

मार्च के खत्म होते होते एक बार मौसम ने सबकी मुश्किलें बढा दी है। एक ओर केदारनाथ यात्रा तैयारियों में जुटे विभागों के सामने मुश्किलें बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर बर्फबारी के केदारनाथ में और भी ठंड बढ़ गई है।