उत्तराखंड में आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, देहरादून में इस जगह रहेगा रूट डायवर्ट…..

देहरादून: दिनांक 19/06/2023 को रक्षा मंत्री, भारत सरकार* के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों / स्थानों पर *समय 15.30 बजे से 17.30 बजे तक* वाहनों का आवागमन *प्रतिबन्धित / डायवर्ट / बन्द किया जा सकेगा –

*हाथीबड़कला मार्ग

*कैन्ट रोड* ।

*सम्पूर्ण जीएमएस रोड

*आईएसबीटी मार्ग

*सेंट ज्यूड्स चौक

अतः समस्त आमजन / वाहन चालकों से अपील / अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत *दिनांक 19/06/2023 को समय 15.30 से 17.30 बजे* तक उपरोक्त मार्गों पर दुपहिया / चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचें ।

*यथासम्भव लिंक मार्गों का प्रयोग करें* । साथ ही जनपद में अवस्थित *सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी समय 17.30 बजे के उपरान्त* ही अपने गंतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करें । यातायात पुलिस देहरादून के साथ उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्मन्न कराने में सहायता प्रदान करें – *श्री अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून आई0पी0एस0*