उत्तराखंड में अब बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास भी बंद……
चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग। लामबगड़ के पास भी बंद। चमोली जनपद में रुक-रुक कर बारिश जारी। बद्रीनाथ हाई वे लामबगड़ के खचडा नाले और लामबगड़ में बंद। नाले के जलस्तर बढ़ने से सड़क पर बह रहा है पानी। यात्रियों को आवागमन में हो रही है दिक्कत।