उत्तराखंड में अब कांग्रेस के बाद बीजेपी में संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, बदल सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष….
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक हुए फेरबदल के बाद अब उत्तराखंड भाजपा में भी संगठन स्तर पर बड़ी फेरबदल की जो चर्चाएं थी वह अब अमलीजामा पहनती नजर आने लगी हैं सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन स्तर पर बड़े फेरबदल होना लगभग तय है और बहुत जल्द इस कवायद को पूरा किया जा सकता है।
जानकारों की माने तो नए अध्यक्ष गढ़वाल से और कोई काम भर चेहरा ही हो सकता है तो महामंत्री व उपाध्यक्ष स्तर पर भी फेरबदल संभव है आज दोपहर के बाद एकाएक संगठन में बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं ने एकाएक और तेजी पकड़ी है नए अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट ज्योति प्रसाद गैरोला व विनोद चमोली का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है पार्टी कुमाऊं गढ़वाल के साथी ठाकुर ब्राह्मण का भी समीकरण देखकर चलेगी।
क्योंकि हालिया दिनों में चुनाव में बुरी तरह हार के बावजूद कांग्रेसमें संगठन के बड़े पदों पर जिस तरह एक मंडल विशेष के नेताओं को मौका मिला और इसके बाद पार्टी में अंदर खाने शुरू हुए विरोध में खुलकर सामने आ चुका है इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।