उत्तराखंड में यहाँ पेट्रोल पंप के सामने एक कावड़िए की बाइक में लगी आग ,मचा हड़कंप…

हरिद्वार: धर्मनगरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक चौराहे पर पेट्रोल पंप के सामने एक कावड़िए की बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई और हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद फायर उपकरणों से आग को बुझाने का प्रयास किया मगर फायर उपकरण काम नहीं कर पाए। मौके पर मौजूद लोगों और बाइक सवार द्वारा बाइक पर पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया।

गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप प्रजापति ने बताया की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। हरियाणा से आए यात्रियों की बाइक में आग लगी थी। पास में स्थित पेट्रोल पंप के फायर उपकरण काम नहीं कर पाए इसके लिए पेट्रोल पंप कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है।