रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर के देश जंग लड़ रहे हैं। वहीं भारत मे बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इस जंग को लड़ने के लिए तैयार हैं। सभी कोरोना के रोकथाम को लेकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इस बीच रानीखेत में एक 14 वर्षीय बच्चे ने गुल्लक में जमा अपनी पूंजी को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री फंड में जमा कर दी।
एपीएस स्कूल में 9वीं में पढ़ने वाला 14 वर्षीय वैभव कुमार पान्डे गनियाद्योजी का रहना वाला है। वैभव ने 4 साल से जमा किये 18 हज़ार रुपए पीएम फंड में दान कर अपने जन्मदिन को ‘कोरोना से जंग’ को समर्पित किया। वैभव के पिता बीसी पान्डे, स्टेशन हेडक्वाटर में कार्यरत हैं।
इधर रानीखेत में आईशोलेट व क्वाराइंटिन किये सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां अब तक केवल एक मात्र मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद से चिकित्सको की टीमे हाॅट स्पाट क्षेत्र में चैकअप कर अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं। साथ ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।