उत्तराखंड में 57 की लिस्ट जारी उत्तराखंड अभी भी गायब, नैनीताल से महेंद्र पाल तय लेकिन हरिद्वार की सीट बाप – बेटे के बीच फंसी…..
देहरादून: कांग्रेस में हरिद्वार और नैनीताल की सीट की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि माना जा रहा है कि नैनीताल सीट में महेंद्र पाल का नाम लगभग तय कर दिया गया है। लेकिन हरिद्वार में टिकट बाप – बेटे के बीच फंसा हुआ है
पार्टी चाहती है कि हरीश रावत हरिद्वार से चुनाव लड़े। लेकिन हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र के नाम पर अटके हुए है।
सूत्र बताते है भले अभी फैसला ना हुआ हो लेकिन हरीश के बेटे वीरेंद्र रावत काफ़ी आश्वास्त लग रहें है कि टिकट उन्हें ही मिल रहा है।
कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ को भी उन्होंने फोन कर दिया है लेकिन जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक कुछ भी औपचारिक नहीं है।
इन सबके बीच बीजेपी जहाँ अपने पूरे वेग से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है वही कांग्रेस अभी ED तो कभी IT के फेर में फसी है चुनाव प्रचार के लिए कब आएंगे बड़े नेता कुछ अभी तय नहीं है।