उत्तराखंड के हेमकुंड और बद्रीनाथ में हुआ हिमपात, औली में बर्फ का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक…….
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम हर रोज करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है। चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। दोपहर बाद निचले इलाकों में वर्षा व बदरीनाथ हेमकुंड औली गौरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है
उत्तराखंड में मौसम हर रोज करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है। अब दो दिनों से पहाड़ों पर मौसम ने करवट ले ली है। चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। चारधाम बर्फ से गुलजार हो गए हैं।
चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। दोपहर बाद निचले इलाकों में वर्षा व बदरीनाथ, हेमकुंड ,औली , गौरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के चलते अवरुद्ध है।