देहरादून, 06 अक्टूबर।
नवरात्र शुरू होते ही लोगों में खरीदारी का उत्साह भी दुगुना हो जाता है। नवरात्र में त्योहार के लिए खरीदारी हो या फिर शादी की तैयारियां हर कोई बाजार का रूख करता है। त्यौहारों में भीड़ से बच कर यदि लोगों को एक ही स्थान पर पूरी खरीदारी करने का मौका मिल जाए तो शायद ही कोई इस मौके को गंवाना चाहेगा। इसी श्रृंखला में शारदीय नवरात्रों में खरीदारी का उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के लिए दून में उमा शॉपिंग फेस्ट का आयोजन 8 अक्टूबर से होने जा रहा है। दो दिवसीय शॉपिंग फेस्ट का आयोजन हरिद्वार रोड निकट रेसकोर्स चौक अतिथि कम्यूनिटि सेंटर में होगा। जिसमें देहरादून के साथ ही अन्य राज्यों से भी उद्यमि आ रहे हैं।
नवरात्रों से त्यौहारों की शुरूआत हो जाती है और भारत वर्ष में त्यौहारों में नए कपड़ों, गहनों आदि की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसके साथ ही अच्छा खाना भी लोगों के लिए बेहद मायने रखता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आठ और नौ अक्टूबर को उमा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के इस दौर में लोग अभी भी बाजार में लगने वाली भीड़ का नजरअंदाज करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उन्हें सभी जरूरत का सामान एक ही छत के नीचे मिल जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोजक वर्षा मांगलिक ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उमा की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसको दूनवासियों ने खूब सराहा था। दूनवासियों और उद्यमियों की डिमांड पर इस बार भी त्यौहारों को मददेनजर रखते हुए दो दिवयीय प्रदर्शनी का आयोजन हरिद्वार रोड निकट रोसकोर्स चौक अतिथि कम्यूनिटि सेंटर में किया जा रहा है।
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का उदघाटन राजपुर विधायक खजानदास द्वारा किया जाएगा। जहां एक ही छत के नीचे नवरात्र के साथ ही दिवाली की पूरी शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है। वर्षा ने बताया कि प्रदर्शनी में एथनिक, वेस्टर्न, इंडोवेस्टर्न कपड़ों के साथ साड़ियां, होम डेकोर, घर के बने मसाले, हैंडिक्राफट आदि सभी चीजों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे एक अन्य उद्देश्य छोटे उद्यमियों को बाजार देना भी है। प्रदर्शनी में मेरठ, आगरा, बनारस, लखनउ आदि स्थानों से भी उद्यमि आ रहे है तो लोगों को वहां के उत्पाद भी यहीं मिल जाऐंगे।
वर्षा मांगलिक ने बताया कि यहां पर आने वाले सभी लोगों के लिए सरप्राइज गिफ्टस व लकी ड्रा भी रखा गया है। लक्की ड्रा में पहला इनाम आठ हजार रूपये तक का है। इसी के साथ अन्य कई आकर्षक चीजें रहेंगी जो यहां पर आने वाले लोगों को आकर्षित करेंगी। उन्होंने बताया कि लोग यहां पर शॉपिंग के साथ साथ फूड स्टॉल पर खाने का मजा भी ले सकते हैं।