उत्तराखंड में गजब हाल, राजधानी में राष्ट्रपति आई हमने अपनी नाकामियों ऐसे छुपाई देखिए वीडियो….
देहरादून: उत्तराखंड में भी गजब हाल हैं यहां पर निर्माण कार्य शुरू होते हैं तो खत्म होने में कितना समय लग जाता है कि क्या कहने वही अपनी नाकामियों क़ो हम गजब तरीके से छुपाते है ऐसा ही आज देहरादून के कई इलाकों में नजारा दिखाई दिया जहाँ आज राष्ट्रपति का दौरा था और कई इलाकों पर हरे परदे लगे थे।
पद ग्रहण करने के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर आई हैं , जिसके चलते देहरादून में जगह जगह पर हरे रंग के कपड़े नजर आ रहे हैं, साफ दिखाई देता है कि हरे प्रदेश में लगाए गए हैं क्योंकि अपनी नाकामियों को छुपाया जा सके साल भर से निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह हरे कपड़े हर जगह लगाए गए हैं , जबकि असलियत कुछ और ही बयां कर रही है।
शहर भर में जो यह हरे कपड़े नजर आ रहे हैं उन्हे गंदगी और खुली नालियों को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया गया है , राष्ट्रपति के उत्तराखंड आते ही नगर निगम का इस तरह मुस्तैदी दिखाना कहीं ना कहीं निगम की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है ।