उत्तराखंड में यहां सड़कों पर घूम रहे हैं हाथी, रोड पर दोनों तरफ कई घंटों मार्ग में आवाजाही बंद…..

नैनीताल: यहां सड़कों पर घूम रहे हैं हाथी। कालाढूंगी में नैनीताल मार्ग पर अक्सर हाथियों का एक झुंड मार्ग के इधर-उधर जाता दिखाई देता है। इसलिए इस स्थान पर होशियारी और सावधानी बनाएं रखें। यह हाथियों का झुंड विगत काफी समय से कालाढूंगी में नैनीताल मार्ग में दिखाई दे रहा है। जब यह झुंड मार्ग को पार करता है तो दोनों तरफ कई घंटों मार्ग में आवाजाही बंद हो जाती है।

यह तकरीबन 10 से 13 हाथियों का झुंड है जो अक्सर मार्ग को पार करते देखा जाता है।
इधर कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग में भी भाखड़ा पुल के पास हाथियों को देखा जाता है। विगत दिनों कालाढूंगी के दूरस्थ गांव, ग्रामसभा धापला में हाथियों के झुंड ने कई घरों में तोड़फोड़ कर डाली थी। जिस घटना में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ था।

इधर कालाढूंगी वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्या ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी बनाये रखें-आबादी के निकट हाथी दिखाई देने पर उनके साथ छेड़छाड़ न करके वन विभाग को सूचना दें। अगर हाथी सड़क पार करते दिखाई दें तो उचित दूरी बनाएं रखें।