उत्तराखंड में दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही ट्रेन में बम की सूचना से उस समय हड़कंप मच गया……

हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही ट्रेन में बम की सूचना से उस समय हड़कंप मच गया जब हजारों की तादात में यात्री ट्रेन से हरिद्वार आ रहे थे। आपको बता दे की दिल्ली से आए शराब के नशे में रिंकू नामक कावड़िये ने फोन पर जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना दी की ट्रेन में बम है।

बम की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँचे बम डिस्पोजल, जीआरपी और स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रेन खंगाली गई। वही जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया की रिंकू ने शराब के नशे में सूचना दी थी की किसी बैग में बम है जिस पर जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग की गई और सूचना फर्जी पाई गई। उन्होंने बताया की कुछ यात्रियों से उसकी कहा सुनी हो गई थी उन्ही को सबक सिखाने के लिए रिंकू ने झूठी सूचना जीआरपी को दी थी।