आज आसमान में देखने को मिला अद्भुत नजारा, सूर्यदेव के चारों ओर नजर आया इंद्रधनुषी घेरा…..

देहरादून: आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला, सूर्यदेव के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरा नजर आया। हर कोई घर से बाहर निकल कर इस सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करने में लगा था। अक्सर इंद्रधनुष इस रूप में नजर नही आता,लेकिन आज गोल घेरे में इंद्रधनुष के दर्शन से हर कोई भाव विभोर हो गया।