उत्तराखंड की राजधानी पर MDDA में चिराग तले अंधेरा, घंटाघर कॉलेक्स की पार्किंग में खुलेआम चल रहा कार बाजार….

देहरादून: घंटाघर के आसपास कार पार्किंग के लिए आसानी से जगह नहीं मिलती. वहीं, खुलेआम घंटाघर एमडीडीए कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में कार बाजार चलाया जा रहा है। एमडीडीए से अनुबंधित ठेकेदार ने नियमों के विपरीत पार्किंग की जगह सेकेंड हैंड कार डीलर को किराये पर दे दी है।

घंटाघर के आसपास राजपुर रोड पर पार्किंग का संकट बढ़ता जा रहा है। यहां कई बार वाहनों को पार्क करने के लिए जगह कम पड़ जाती है। ऐसे में घंटाघर पर एमडीडीए कॉम्प्लेक्स की इस पार्किंग में वाहन खड़े करने का विकल्प है। एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट के तीन फ्लोर हैं, जिनमें करीब 400 कारें पार्क हो सकती हैं।

बाहर दोपहिया वाहनों के लिए भी पार्किंग की जगह है, पर एमडीडीए ने जिस कंपनी को इस पूरे कॉम्प्लेक्स के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है, उसने बेसमेंट-बी टू का बड़ा हिस्सा एक सेकंड हैंड कार डीलर को कार बाजार लगाने के लिए किराये पर दे दिया है। पार्किंग में वाहनों की बिक्री हो रही है। उधर, लोग सड़क किनारे वाहन खड़े करने को मजबूर हैं।