उत्तराखंड में अब प्रीतम के सामने हरक सिंह ने हरीश रावत की राजनीति पर उठाए बड़े सवाल, कहा ऐसा तो नए नवेले राजनेता भी नहीं करते….

देहरादून: विधानसभा में चुनावी हार के बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस की राजनीति से लगभग गायब ही नजर आ रहे थे ऐसे में आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उनके घर पहुंचे तो फिर राजनीतिक गलियारा गर्म हो गया बैठक में चर्चाएं राजनीतिक हुई तो हरक सिंह ने भी बड़ा देते हुए साफ कह दिया की कांग्रेस उत्तराखंड के साथ साथ देश में भी कमजोर हुई हैं।

उनके अनुसार मजबूत सत्तापक्ष को मजबूत विपक्ष ही कड़ी टक्कर दें सकता हैँ उनके अनुसार अब हम सब मिलकर उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हरक सिंह रावत हमारे वरिष्ठ नेता हैं ऐसे में हम तमाम लोग भविष्य की रणनीतियां बनाने में जुटे हुए हैं उनके अनुसार हर मोर्चे पर मजबूती से काम करने की हमारी कोशिश रहेगी।

वही पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने एक बार फिर अपनी पार्टी के बड़े नेता हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए साफ तौर पर कहा कि हरीश की राजनीति गंभीर नहीं है उनके अनुसार हरीश रावत कई बार ऐसा काम कर देते हैं जो कभी नए नवेले पॉलिटिशन भी ना करें।

हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि अब हम ऐसे पड़ाव पर हैं जब हमें गंभीरता दिखानी चाहिए अपने कामों को लेकर लेकिन ऐसा हरीश रावत में दिखाई नहीं दे रहा साफ है हरक और प्रीतम खेमा हरीश रावत को अपने निशाने पर लेने की तैयारियों में जुट गया है पिछले दिनों हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच हुई जुबानी जंग के बाद भारत सिंह का बयान राजनीतिक और गरमा देगा।