उत्तराखंड में अब मुख्यमंत्री धामी के बड़े निर्देश, अब फिजूलखर्ची रोकने की सरकार की बड़ी पहल…..

देहरादून: सरकार के द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम अब किसी भी फाइव स्टार होटल या अली जी संस्थानों ने नहीं होंगे यह कहना है सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार सरकारी कार्यक्रमों और होटलों और संस्थानों में होता हुआ देख इसे फिजूलखर्ची बताया है मुख्यमंत्री का मानना है कि होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रम करने से विभाग का बहुत ज्यादा खर्चा होता है

उत्तराखंड राज्य को फिजूलखर्ची से बचाने के लिए मुख्यमंत्री का यह एक अहम फैसला है मुख्यमंत्री का कहना है कि अब सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक भवन में ही हुआ करेंगे मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही मुख्य सचिव के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर आज शाम तक मुख्य सचिव के द्वारा यह आदेश जारी कर दिया जाता है तो कल 10 जुलाई को मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित एक बड़ा कार्यक्रम राजधानी देहरादून के 3 सितारा होटल में आयोजित हो रहा है क्या वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाएगा।

वैसे सेकंड सैटरडे और कल रविवार होने के कारण यह आशंका कम ही मानी जा रही है संभवत यह आदेश सोमवार या उसके बाद भी जारी हो सकता है।