उत्तराखंड में आज इस जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, अगले 4 दिनों में भारी बारिश करेंगी परेशान…..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी धीरे धीरे ठीक साबित हो रही है लगातार हो रही बरसात भूस्खलन की वजह से अब तक राज्य के 136 सड़कों पर यातायात बंद है भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिन उत्तराखंड में भारी पड़ सकते हैं।
वेदर फोरकास्ट पर नजर डालें तो सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और 5 और 6 और 7 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है जबकि 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी , चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों के माध्यम में भूस्खलन चट्टान गिरने सड़कों पर मलबा आने कटाव होने तथा नदी नालों में पति प्रवाह या धान में आने के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।