मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 3 दिन बदला रह सकता है मौसम, मौसम विभाग ने किया आरेंज अलर्ट जारी….
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार रात अंधड़ और बौछार के बाद शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में दस्तक देने से अगले तीन दिन मौसम फिर बदल सकता है।
पहाड़ों पर बारिश और मैदानों में अंधड़ चलने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने और मैदानों में अंधड़ चलने के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
शुक्रवार को दिनभर उमस के बाद शाम को अंधड़ के साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है अंधड़
देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चले अंधड़ में कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिर गए। इससे काफी नुकसान होने की सूचना है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ीं और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी