उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने की मुलाकात……
देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण शर्मा जी, कार्यकारी अध्यक्ष अविक्षित रमन, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रजनी कांत शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजय आर्य, जिला महासचिव अमित कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी जी, सचिव कुलदीप अग्रवाल, सचिव सुमित तिवारी एवं कार्यकारणी सदस्य बृजपाल सिंह आदि पत्रकार साथियों ने आज पत्रकारों की समस्याओं को लेकर उनसे वार्ता की।
मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। देश में मीडिया का अहम भूमिका होती है जो देश की प्रगति में सहयोग का रूप माना जाता है साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड में होने वाले हरिद्वार कुम्भ को भव्य रूप से किया जाएगा।


