उत्तराखंड में 26 जनवरी को लागू हो सकता है यूसीसी कानून…….

देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की तारीखों के अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारों में संभावित तारीख का ऐलान कर दिया है , मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि।

प्रदेश की डबल इंजन सरकार के लिए इस महीने तीन शुभ काम होने वाले हैं जिसमें पहला काम 25 जनवरी को निकाय चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे जबकि दूसरा काम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने का होगा और तीसरा काम 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि 25 जनवरी को निकाय चुनाव के नतीजे और 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के बीच केवल 26, 27 दिसंबर का दिन है , ऐसे में ज्यादा संभावना है कि जिस दिन देश में संविधान को लागू किया गया है हो उसी दिन प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होगा।