उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के आवेदन शुरू, निकलीं नायब तहसीलदार समेत 113 वैकेंसी…….
देहरादून: उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन में तकनीकी समस्या आती है तो वह [email protected] ईमेल कर सकता है।
उप कारापाल- 14
पूर्ति निरीक्षक- 36
विपणन निरीक्षक- 06
आबकारी निरीक्षक- 05
श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05
खांडसारी निरीक्षक- 03
योग्यता- उपरोक्त भी पदों के लिए – ग्रेजुएशन।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02
गन्ना विकास निरीक्षक – 06
(01) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक की उपाधि रखता है।
(02) ऐसे अभ्यर्थी जो, कृषि विज्ञान में पीजी उपाधि रखता हो अन्य बातों के समान होंने पर समूह एक-सामान्य और समूह दो सामान्य के पदों पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा।
बदला सिलेबस
गौरतलब है कि उत्तराखंड पीसीएस के साथ उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) का सिलेबस भी बदल दिया गया है। इसमें उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं। कार्मिक विभाग ने अक्टूबर में राज्य लोक सेवा आयोग को संशोधित परीक्षा पैटर्न भेज दिया था।
प्री परीक्षा जनरल स्टडीज एवं सामान्य बुदि्ध परीक्षण की पहले की तरह ही 150 अंकों की ही होगी, जिसके लिए दो घंटे का समय होगा। परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में पहले 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे, जो कि बढ़ाकर चार कर दिए गए हैं। सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें दो घंटे में छह सवाल करने होंगे।
दूसरा निबंध का पेपर भी 100 अंकों का होगा, जिसके लिए दो निबंध लिखने को दो घंटे का समय मिलेगा। तीसरा सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर होगा, जो 200 अंकों का होगा। इसमें तीन घंटे में 20 सवाल करने होंगे। चौथा सामान्य अध्ययन-द्वितीय पेपर होगा, जिसमें 200 अंकों के 20 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे। पहले इंटरव्यू 50 अंकों का होता था, अब इसे 75 कर दिया गया है। इस तरह लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 450 अंकों के बजाय 675 अंकों की होगी।