उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई तेज बरसात तेज बरसात से कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बहाने का विडियो वायरल……

हरिद्वार: हरिद्वार में हुई तेज बरसात। तेज बरसात से कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बहाने का विडियो वायरल। खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा था ट्रक।

हरिद्वार के भगत सिंह चौक समेंत आधा दर्जन स्थानो पर जलभराव की स्थिति। कुंभ नगरी का जन् जीवन प्रभावित। मूसलाधार बरसात से भीषण गर्मी से राहत।